फेशियल रिकोग्निशन इशू के चलते Xiaomi Mi 7 की लॉन्च तारिख बढ़ी आगे

फेशियल रिकोग्निशन इशू के चलते Xiaomi Mi 7 की लॉन्च तारिख बढ़ी आगे
HIGHLIGHTS

यह बात ध्यान देने योग्य है कि 3D सेंसिंग केवल उन एंड्राइड फोंस पर काम करेगी जो स्नैपड्रैगन 845 मोबाइल प्लेटफोर्म पर काम करते हों।

कुछ समय पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi Mi 7 पहला ऐसा एंड्राइड स्मार्टफोन होगा जो 3D फेशियल रिकोग्निशन फीचर से लैस होगा। रुमर्स के अनुसार यह हैंडसेट इस साल की पहली छमाही में लॉन्च होना था। हालाँकि, नई रिपोर्ट दावा करती है कि इस फोन के लॉन्च को इस साल की तीसरी तिमाही तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इसका कारण यह माना जा रहा है कि कंपनी को 3D फेशियल रिकोग्निशन फीचर में कमियाँ देखने को मिली हैं।

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, यूज़र के चेहरे को स्कैन करने के लिए बन रहे सॉफ्टवेर और हार्डवेयर को बनाने में 3D सेंसिंग मोड्यूल्स सप्लायरस को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन मोड्यूल्स को क्वालकॉम, हीमैक्स टेक्नोलॉजीज़ और ट्रूली ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा बनाया जा रहा है। 

Paytm Deal of the Day: अगर लेना चाहते हैं मोटरसाइकिल तो इससे बढ़िया मौक़ा नहीं मिलेगा

यह बात ध्यान देने योग्य है कि 3D सेंसिंग केवल उन एंड्राइड फोंस पर काम करेगी जो स्नैपड्रैगन 845 मोबाइल प्लेटफोर्म पर काम करते हों। Samsung और Huawei अपने फ्लैगशिप फोंस में क्रमश: अपने एक्सिनोस और किरिन चिपसेट को इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा हो सकता है कि इन कंपनियों के फोंस पहले ऐसे एंड्राइड फोंस नहीं होने वाले हैं जो 3D सेंसिंग तकनीक से लैस होंगे। एक रिपोर्ट से पता चलता है कि Samsung 2019 में 3D सेंसिंग से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। रुमर्स के अनुसार स्नैपड्रैगन 845 से लैस Mi 7 स्मार्टफोन इस नए फीचर के कारण देरी से लॉन्च हो सकता है।

अभी हाल ही में Xiaomi Mi 6X  TENAA पर देखा गया है, और इसके द्वारा इसके कई स्पेक्स सामने आये हैं। माना जा रहा है कि डिवाइस में एक 2.2Ghz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है। हालाँकि अब इस खबर के आने के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि इस डिवाइस को स्नेपड्रैगन 630 या स्नेपड्रैगन 660 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह दोनों ही प्रोसेसर 2.2Ghz पर काम करते हैं।

अगर इसके अलावा कुछ अन्य स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन में एक 5.99-इंच की एक डिस्प्ले हो सकती है।  यह एक फुल स्क्रीन डिस्प्ले हो सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन को एंड्राइड 8.1 Oreo पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक 2,910mAh क्षमता की बैटरी होने के भी आसार हैं।

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo