इन तस्वीरों को देखने से तो यही लग रहा है कि डुअल रियर कैमरा सेटअप और 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले इस फ़ोन में मौजूद होगी.
पिछले काफी समय से आ रहे कई लीक्स में दावा किया गया था कि, Xiaomi Mi 6X में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही यह iPhone X के जैसे डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश हो सकता है. अब इन दावों को थोड़ी और हवा मिल गई है.
दरअसल अब सामने आये एक ताज़े लीक में इस फ़ोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें इस फ़ोन का फ्रंट और रियर हिस्सा साफ़-साफ़ नज़र आ रहा है. इन तस्वीरों को देखने से तो यही लग रहा है कि डुअल रियर कैमरा सेटअप और 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले इस फ़ोन में मौजूद होगी.
माना जा रहा है कि,यह तस्वीरें Xiaomi Mi 6X के प्रोटोटाइप की हैं और अगर इनकी तुलना Xiaomi Mi 5X से करें तो इसमें ओल्ड वर्जन के जैसे ही पतले किनारे टॉप और बॉटम में मौजूद हैं. इसका मतलब है कि इस फ़ोन की डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट -रेश्यो के साथ आएगी. उम्मीद है कि इस फ़ोन में 5.7-इंच या 5.9-इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है जो एक फुल HD+ डिस्प्ले हो सकती है.
इस फ़ोन की इस दूसरी तस्वीर से इस फ़ोन के रियर हिस्से के बारे में पता चलता है. ये फ़ोन मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन से लैस हो सकता है जो मैट फिनिश के साथ आएगा. रियर हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है और लेफ्ट साइड में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो LED फ़्लैश के साथ आता है.