Xiaomi Mi 6X new Hatsune Miku limited edition launched: Xiaomi ने चीन में Mi 6X स्मार्टफोन का नया Hatsune Miku लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। नए वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है और इस नए वेरिएंट की कीमत 64GB 2099 Yuan (लगभग 22,020 रूपये) रखी गई है। डिवाइस के स्टैण्डर्ड वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत 1799 Yuan (लगभग 18,884 रूपये है)। नए वेरिएंट में कंपनी कस्टम Hatsune Miku केस और 10000mAh की कैपेसिटी का पॉवर बैंक ऑफर कर रही है। लिमिटेड एडिशन के बैक पर Hatsune Miku का लॉगो एन्ग्रेव किया गया है।
डिवाइस में शामिल नए पेंट जॉब और स्पेशल रिटेल पैकेजिंग को हटा दिया जाए तो स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस स्टैण्डर्ड वेरिएंट के समान ही है। Mi 6X पहले से ही ब्लैक, रेड, गोल्ड, ब्लू और रोज़ गोल्ड वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि Hatsune Miku लिमिटेड एडिशन है और इसे लिमिटेड क्वांटिटी में ही बनाया जाएगा।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Xiaomi Mi 6X Hatsune Miku लिमिटेड एडिशन में 5.99 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसके अलावा Xiaomi Mi 6X में स्नैपड्रैगन 660 मौजूद है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन (AIE) फीचर से लैस है। इस डिवाइस को दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है। इसके एक वेरिएंट में 4 GB रैम और दूसरे वेरिएंट में 6 GB रैम मौजूद है और स्टोरेज की बात करें तो डिवाइस में 32GB/64GB स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 3,010mAh की बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्ज 3.0 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा डिवाइस में स्मार्ट AI पॉवर फंक्शन भी मौजूद है।
यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है और साथ ही इसमें MIUI 9.5 मौजूद है जो फुल स्क्रीन जेस्चर सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस के बैक पर 20 और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो f/1.75 अपर्चर ऑफर कर रहा Sony IMX486 सेंसर जिसका पिक्सल साइज़ 1.25μm है और सेकेंडरी Sony IMX376 सेंसर का अपर्चर f/1.75 है जिसका पिक्सल साइज़ 1.25μm है। सेकेंडरी सेंसर एक टेलीफ़ोटो लेंस है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सॉफ्ट लाइट LED फ़्लैश से लैस है।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें