स्नैपड्रैगन 660 और डुअल कैमरा से लैस Xiaomi Mi 6X स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च

Updated on 25-Apr-2018
HIGHLIGHTS

चीन में 27 अप्रैल सुबह 10 बजे यह डिवाइस सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Xiaomi Mi 6X स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है और इस स्मार्टफोन ने Mi 5X की जगह ली है। Mi 6X में ट्रेंडी फुल स्क्रीन डिज़ाइन और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। साथ ही Mi 6X स्मार्टफोन एक सस्ता स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से लैस है।

Xiaomi Mi 6X को मेटल बॉडी डिज़ाइन और कर्व्ड रियर पैनल दिया गया है। डिवाइस को अल्ट्रा-सिम बनाने के लिए कंपनी ने डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक भी नहीं दिया है, इस डिवाइस की मोटाई 7.3mm है। यह डिवाइस कई कलर्स जैसे चेरी पिंक, रेड फ्लेम, ग्लेशियर ब्लू, क्विकसैंड गोल्ड और ब्लैक स्टोन कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। डिवाइस के बैक पर वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। डिवाइस के टॉप पर IR ब्लास्टर और बॉटम में USB-C पोर्ट मौजूद है।

Paytm Deals on Home Appliances: इन होम एप्लायंसेज पर मिल रही हैं कुछ ख़ास डील्स

डिवाइस के बैक पर 20 और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो f/1.75 अपर्चर ऑफर कर रहा Sony IMX486 सेंसर जिसका पिक्सल साइज़ 1.25μm है और सेकेंडरी Sony IMX376 सेंसर का अपर्चर f/1.75 है जिसका पिक्सल साइज़ 1.25μm है। सेकेंडरी सेंसर एक टेलीफ़ोटो लेंस है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सॉफ्ट लाइट LED फ़्लैश से लैस है। फ्रंट फेसिंग कैमरा के ज़रिए फोन को अनलॉक भी किया जा सकता है।

इसके अलावा Xiaomi Mi 6X में स्नैपड्रैगन 660 मौजूद है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन (AIE) फीचर से लैस है। इस डिवाइस को दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है। इसके एक वेरिएंट में 4 GB रैम और दूसरे वेरिएंट में 6 GB रैम मौजूद है और डिवाइस के 6 GB रैम वेरिएंट में 128 GB स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस में 3,010mAh की बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्ज 3.0 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा डिवाइस में स्मार्ट AI पॉवर फंक्शन भी मौजूद है।

यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है और साथ ही इसमें MIUI 9.5 मौजूद है जो फुल स्क्रीन जेस्चर सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही यह स्मार्टफोन Xiao AI वॉइस असिस्टेंट के साथ आता है। डिवाइस के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 Yuan (~$316) है। इसके अलावा Mi 6X के 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 Yuan (~$253) तथा 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 Yuan (~$285) है। चीन में 27 अप्रैल सुबह 10 बजे यह डिवाइस सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :