Xiaomi Mi 6X के 4 GB और 6 GB रैम वेरिएन्ट्स की कीमत का हुआ खुलासा
Mi 6X तीन वेरिएन्ट्स में लॉन्च होने की उम्मीद है, इसके एक वेरिएंट में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज, दूसरे वेरिएंट में 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज तथा तीसरे वेरिएंट में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मौजूद होने की संभावना है।
Xiaomi 25 अप्रैल को चीन में अपना Xiaomi Mi 6X स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। TENAA लिस्टिंग से डिवाइस की सभी स्पेसिफिकेशंस और तस्वीरें सामने आई हैं।आज डिवाइस के दो वेरिएन्ट्स की कीमत के बारे में खुलासा हुआ है।
Xiaomi Mi 6X के बारे में आए पिछले रुमर्स के अनुसार यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 660 SoC पर काम करेगा। Mi 6X तीन वेरिएन्ट्स में लॉन्च होने की उम्मीद है, इसके एक वेरिएंट में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज, दूसरे वेरिएंट में 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज तथा तीसरे वेरिएंट में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मौजूद होने की संभावना है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज तथा 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज की कीमत क्रमश: 1,799 Yuan (~$285) और 1,999 Yuan (~$317) रहेगी। अभी डिवाइस के 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
Xiaomi ने पिछले साल जुलाई में अपना Mi 5X स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस डिवाइस के बेस मॉडल की कीमत 1,499 Yuan (~$237) थी, जो 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 625 से लैस है। अगस्त 2017 में इस डिवाइस का 4 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वेरिएंट 1,299 Yuan (~$206) की कीमत में लॉन्च किया गया।
Xiaomi Mi MIX 2S में Xiao AI स्मार्ट असिस्टेंट मौजूद होने की संभावना है। इस डिवाइस में 5.99 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जो एक फुल फुल HD+ डिस्प्ले होगी और इसका रेज़ोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल होगा। Mi 6X में 2,910mAh क्षमता की बैटरी होने की उम्मीद है। यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो और MIUI 9 के लेटेस्ट एडिशन से लैस होगा।
Xiaomi Mi 6X स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा। डिवाइस के रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा। डिवाइस के बेक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। पिछले हफ्ते Xiaomi ने पुष्टि की थी कि यह नया डिवाइस चेरी पिंक, रेड फ्लेम, सैंड गोल्ड, ग्लेशियर ब्लू और ब्लैक कलर के वेरिएंट में उपलब्ध होगा।