Xiaomi Mi 6c स्मार्टफोन ऑनलाइन आया नजर
इससे पहले साल 2015 में कंपनी ने Mi 4c लॉन्च किया था.
चीन की फोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने पिछले महीने Mi 6 लॉन्च किया था. अब खबर है कि कंपनी किसा नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है. यह स्मार्टफोन Xiaomi Mi 6 का नया वर्जन हो सकता है.
Xioami Jason नाम से एक स्मार्टफोन बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench पर नजर आया है. माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Mi 6c है. इससे पहले साल 2015 में कंपनी ने Mi 4c लॉन्च किया था.
लिस्टिंग के मुताबिक इस डिवाइस में 5.1 इंच डिस्प्ले मौजूद है. यह डिवाइस फाइव फिंगर जेस्चर सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस डिवाइस की बैटरी के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ, GPS, NFC और WiFi मौजूद है.