शाओमी Mi 6 6GB रैम और 19 मेगापिक्सल कैमरा के साथ होगा लॉन्च

Updated on 23-Mar-2017
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में 5.15 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है.

शाओमी Mi 6 स्मार्टफोन इस साल मई में लॉन्च कर सकता है. शाओमी का यह फोन ओप्पोमार्ट पर लिस्टेड है. ओप्पोमार्ट पर यह  $299 (Rs 19,568) में उपलब्ध था पर यह 'आउट ऑफ स्टॉक' शो कर रहा था. ओप्पोमार्ट ने इस स्मार्टफोन का रेंडर लिस्ट किया था.     

ओप्पोमार्ट लिस्टिंग के मुताबिक शाओमी Mi 6 में 5.15-इंच फुल HD डिस्प्ले है जिसका रिजल्यूशन  1920 x 1080p है. यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 2.45 क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है और 4GB और 6GB रैम का विकल्प है. 

 इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इंटरनल स्टोरेज 32GB, 64GB और 128GB का विकल्प मौजूद है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में 3200mAh Li-पॉलीमर बैटरी मोजूद है.

इस डिवाइस में 19 मेगापिक्सल कैमरा है जिसके साथ सोनी IMX400, 1/2.3 इंच लेंस मौजूद हैं. इस डिवाइस में  8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. यह फोन FDD-LTE और TD-LTE दोनों सपोर्ट करता है.  

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :