digit zero1 awards

शाओमी Mi 6 6GB रैम और 19 मेगापिक्सल कैमरा के साथ होगा लॉन्च

शाओमी Mi 6 6GB रैम और 19 मेगापिक्सल कैमरा के साथ होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में 5.15 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है.

शाओमी Mi 6 स्मार्टफोन इस साल मई में लॉन्च कर सकता है. शाओमी का यह फोन ओप्पोमार्ट पर लिस्टेड है. ओप्पोमार्ट पर यह  $299 (Rs 19,568) में उपलब्ध था पर यह 'आउट ऑफ स्टॉक' शो कर रहा था. ओप्पोमार्ट ने इस स्मार्टफोन का रेंडर लिस्ट किया था.     

ओप्पोमार्ट लिस्टिंग के मुताबिक शाओमी Mi 6 में 5.15-इंच फुल HD डिस्प्ले है जिसका रिजल्यूशन  1920 x 1080p है. यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 2.45 क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है और 4GB और 6GB रैम का विकल्प है. 

 इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इंटरनल स्टोरेज 32GB, 64GB और 128GB का विकल्प मौजूद है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में 3200mAh Li-पॉलीमर बैटरी मोजूद है.

इस डिवाइस में 19 मेगापिक्सल कैमरा है जिसके साथ सोनी IMX400, 1/2.3 इंच लेंस मौजूद हैं. इस डिवाइस में  8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. यह फोन FDD-LTE और TD-LTE दोनों सपोर्ट करता है.  

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo