उम्मीद है कि, इस फ़ोन में एक 3000mAh की बैटरी और क्वालकॉम क्विक चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद होगा.
शाओमी का जल्द ही लॉन्च होने वाला स्मार्टफ़ोन Mi 6 पिछले काफी समय से ख़बरों में है. अभी तक इस फ़ोन के बारे में कई तरह की अफवाहें और लीक्स सामने आ चुके हैं. अब शाओमी के सह-संस्थापक और उपाध्यक्ष Li Wanqiang ने इस फ़ोन के बारे में कुछ और जानकारी भी शेयर की है. GizmoChina की रिपोर्ट के अनुसार, Li Wanqiang ने जानकारी दी है कि शाओमी मार्च में एक नया प्रोडक्ट बाज़ार में पेश करेगा. हालाँकि उन्हें इस डिवाइस के नाम के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन उम्मीद यही लगाई जा रही है कि, यह डिवाइस Mi 6 ही होगी.
इसके साथ ही उन्होंने इस डिवाइस की कीमत के बारे में भी जानकारी दी है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 1,999 Yuan (लगभग Rs 19,758) होगी. हालाँकि इससे पहले सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार Mi 6 स्मार्टफ़ोन फ़रवरी में लॉन्च होगा. एक रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई थी कि, यह फ़ोन दो वेरियंट में पेश होगा. इसके एक रिपोर्ट में फ्लैट डिस्प्ले और 4GB की रैम मौजूद होगी, वहीँ इसके दूसरे वेरियंट में कर्व्ड डिस्प्ले और 6GB रैम मौजूद होगी. दोनों ही वेरियंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद होगा.