शाओमी Mi 6 का स्केच हुआ लीक, दो रियर कैमरों से होगा लैस

Updated on 14-Mar-2017
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगी.

शाओमी Mi 6 के लॉन्च होने से पहले इस डिवाइस के स्केच लीक हो गए हैं. इस फोन के अप्रैल 16 को लॉन्च होने की उम्मीद है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 835 SoC प्रोसेसर होगा. यह पहला चाइनीच स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 835 SoC मौजूद होगा. इस फोन के तीन स्केच ऑनलाइन लीक हुए हैं. 

इन स्केच को चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लीक किया गया है. स्केच में देखा जा सकता है कि इस फोन में टॉप और बॉटम पर थिक बेजल्स और लेफ्ट और राइट में स्लिम बेजल्स हैं. इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. फिंगरप्रिंट सेंसर को होम बटन पर प्लेस किया जाएगा. 

फोन के बैक पैनल पर Mi लोगो मौजूदहै. फोन के दायें हिस्से में पॉवर/लॉक, वॉल्यूम अप और डाउन बटन मौजूद हैं. इसके अलावा इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसके साथ डुअल LED फ्लैश दिया गया है.  
 

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इस डिवाइस में क्रीमिक बॉडी के साथ 5.2 इंच LCD डिस्प्ले होगा जिसके साथ 2.5D ग्लास मौजूद होंगे. शाउमी ने हाल ही में अपना इन हाउस पाइनकोन  सर्ज S1 प्रोसेसर, Mi5c और रेडमी 4X स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया था. अब शाउमी के Mi 6 स्मार्टफोन का इंतजार किया जा रहा है. इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां बीते समय लीक हो चुकी हैं. इस फोन के लॉन्चिंग डेट अभी तक कंफर्म नहीं हो सकी है पर माना जा रहा है कि यह फोन में 16 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है.  

इस फोन की सबसे खास बात  है कि यह पहला चाइनीज फोन है जो स्नैपड्रैगन 835 SoC प्रोसेसर से लैस होगा और अंडर क्लॉक्ड नहीं होगा. खबरों के मुताबिक इस फोन में 5.2 इंच LCD डिस्प्ले मौजूद होगा जिसके साथ 2.5D ग्लास मौजूद  होगा.  इस डिवाइस में कैमरा रिजल्यूशन हाल ही में लॉन्च हुए सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम जैसा ही है.    

इन डीटेल्स के अलावा इस फोन की कीमत  के संबंध में भी जानकारी सामने आई है. इस फोन के तीन वैरिएंट लॉन्च  किए जाएंगे. 4GB रैम और 32GB इंटरनल, 4GB/64GB और 6GB/128 वैरिएंट शाउमी की ओर से लॉन्च किए जाएंगे. इन फोन की कीमत Rs. 19,362 से Rs. 24,221 तक होगी.

इसे भी देखें: एयरटेल ने अपने यूज़र्स को गिफ्ट किया 30GB 4G डाटा

इसे भी देखें: MobiKwik के जरिये आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को पा सकते हैं सिर्फ Rs. 49 में

सोर्स 

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :