इस नए वेरियंट में Mi 6 के जैसे ही फीचर्स मौजूद होंगे, बस इसका चिपसेट अलग होगा.
शाओमी ने पिछले महीने ही चीन में Xiaomi Mi 6 को लॉन्च किया है. इसे दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है- स्टैण्डर्ड एडिशन में ग्लास बॉडी मौजूद है और दूसरा है सिरेमिक एडिशन. अब अफवाहों को सही माने तो कंपनी जल्द ही इसका लाइट वेरियंट भी पेश करने वाली है. इसके नए वेरियंट का नाम Mi 6 Youth Editon या Mi 6 Lite Edition हो सकता है. इसके साथ ही कम कीमत में इस लाइट वेरियंट में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर भी मौजूद होगा. Xiaomi Mi 6 Lite वेरियंट की कीमत 1999 Yuan होगी जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से Rs. 18,597 होती है. यह जून महीने की शुरुआत में पेश हो सकता है.
वैसे हम सब जानते ही हैं कि क्वालकॉम 9 मई को एक मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पेश कर सकता है. इस चिपसेट में 8-कोर मौजूद होंगे, इसकी क्लॉक स्पीड 2.3GHz होगी.
अफवाहों के अनुसार, इस नए वेरियंट में भी Xiaomi Mi 6 जैसे ही स्पेक्स होंगे. हालाँकि नए लाइट वेरियंट में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट मौजूद होगा, वहीँ Mi 6 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. वैसे अभी हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Mi 6 भारत में लॉन्च नहीं होने वाला है.
वैसे बता दें कि, Xiaomi Mi 6 में 5.15-इंच की फुल 1080p डिस्प्ले मौजूद है. इसमें फ्रंट और बैक में ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसकी क्लॉक स्पीड 1.45GHz है, इसमें एड्रेनो 540 GPU भिया मौजूद है. साथ ही इसमें 6GB की रैम के साथ 64GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी मौजूद है. यह एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 8 भी मौजूद है. यह 3350mAh की बैटरी से लैस है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, दोनों ही कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.