शाओमी Mi 6 स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत Rs. 20,000 हो सकती है.
चीन की मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही बाज़ार में अपना साल 2017 का फ्लैगशिप डिवाइस Mi 6 पेश करेगा. अब खबर है कि, यह फ़ोन तीन वेरियंट में पेश होगा. इस फ़ोन में दो अलग कंपनियों के प्रोसेसर मौजूद हो सकते हैं.
वेइबो पर सामने आये के नए लीक में इस फ़ोन के बारे में जानकारी दी गई है. इस लीक के बारे में गीज़चाइना ने रिपोर्ट दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाओमी Mi 6 स्मार्टफ़ोन तीन वेरियंट में पेश होगा, इन तीनों वेरियंट्स की कीमत भी अलग-अलग होगी. इसका सबसे सस्ता वेरियंट मीडियाटेक हेलिओ X30 प्रोसेसर से लैस होगा और इसकी कीमत 1,999 Yuan (लगभग Rs 19,990) होगी. इसके दूसरे वेरियंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद होगा और इसकी कीमत 2,499 Yuan (लगभग Rs 24,990) होने की उम्मीद है. Mi 6 स्मार्टफोन को अभी हाल ही में एनटूटू पर देखा गया था, इसे 210329 का स्कोर मिला था.
इसके तीसरे मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लैस होगा. इस डिवाइस की कीमत 2,999 Yuan (लगभग Rs 29,990) होने की उम्मीद है.