Xiaomi Mi 6 स्मार्टफ़ोन आज होगा लॉन्च
यह IP68 सर्टिफाइड होगा, जो इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस बनाता है.
Xiaomi Mi 6 स्मार्टफ़ोन को आज लॉन्च किया जाना है. इसके लिए कंपनी आज बीजिंग में एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है. इस इवेंट के दौरान Xiaomi Mi 6 स्मार्टफ़ोन के साथ ही Xiaomi Mi 6 Plus और Mi Max 2 को भी लॉन्च किया जा सकता है. अभी हाल ही में Xiaomi Mi 6 का एक नया टीज़र सामने आया था. इस नए टीज़र से पता चला था कि, Mi 6 में 6GB की रैम मौजूद होगी.
पहले भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में बहुत ही जानकारी सामने आ चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार Mi 6 में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा, जो फ़ोन में सामने की तरफ मौजूद हो सकता है. यह IP68 सर्टिफाइड होगा, जो इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस बनाता है. इसके अलावा इसमें USB टाइप-C पोर्ट भी मौजूद हो सकता है.
Xiaomi Mi 6 में इसके साथ ही एंड्राइड 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. यह 5.1-इंच की फुल HD डिस्प्ले से लैस हो सकता है. यह एक डुअल कर्व्ड एज डिस्प्ले हो सकती है. इसके अलावा इसमें 64GB और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मौजूद हो सकता है. कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ मौजूद होगा.