स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट की कमी के चलते इस डिवाइस की लॉन्चिग में देरी हो रही है.
पिछले काफी समय से शाओमी Mi 6 (Xiaomi Mi 6) स्मार्टफोन चर्चा में रहा है और इस स्मार्टफोन के सबंध में कई लीक्स सामने आए हैं. इस स्मार्टफोन को अप्रैल 16 को लॉन्च होना था. पर अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फोन की लॉन्चिग मई 2017 तक टल गई है.
चीन में ऐसी खबरें आ रही है कि शाओमी ने शाओमी Mi 6 की ऑफिशियल लॉन्चिंग फिलहाल मई 2017 तक के लिए पोस्टपोन कर दी है. अब यह फोन 16 अप्रैल की जगह मई में लॉन्च होगा. मई मे इस फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है.
लॉन्चिंग में हो रही देरी के पीछे स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट की कमी बताई जा रही है. चिपसेट की कमी के चलते शाओमी Mi 6 की ल़ॉन्चिंग में देरी हो रही है. स्टॉक में पर्याप्त चिपसेट आने तक शाओमी को इंतजार करना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट का स्टॉक सैमसंग गैलेक्सी s8 और s8 प्लस को एलॉट कर दिया गया है.
यह फोन तीन अलग अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा. पहले वैरिएंट में हीलियो x30 SoC, दूसरे वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और तीसरे वैरिएंट में भी स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट मौजूद होगा. इस डिवाइस में 6GB रैम 256GB/4GB रैम 128GB वैरिएंट्स उपलब्ध होंगे. इस डिवाइस में एंड्रॉयड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा और यह डिवाइस 3000mAh बैटरी से लैस होगा. इस डिवाइस के सभी वैरिएंट्स कीमत 19,000 रुपए से 24,000 रुपए के बीच रहेगी.