शाओमी Mi 6 की लॉन्चिंग मई 2017 तक टली
स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट की कमी के चलते इस डिवाइस की लॉन्चिग में देरी हो रही है.
पिछले काफी समय से शाओमी Mi 6 (Xiaomi Mi 6) स्मार्टफोन चर्चा में रहा है और इस स्मार्टफोन के सबंध में कई लीक्स सामने आए हैं. इस स्मार्टफोन को अप्रैल 16 को लॉन्च होना था. पर अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फोन की लॉन्चिग मई 2017 तक टल गई है.
चीन में ऐसी खबरें आ रही है कि शाओमी ने शाओमी Mi 6 की ऑफिशियल लॉन्चिंग फिलहाल मई 2017 तक के लिए पोस्टपोन कर दी है. अब यह फोन 16 अप्रैल की जगह मई में लॉन्च होगा. मई मे इस फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
लॉन्चिंग में हो रही देरी के पीछे स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट की कमी बताई जा रही है. चिपसेट की कमी के चलते शाओमी Mi 6 की ल़ॉन्चिंग में देरी हो रही है. स्टॉक में पर्याप्त चिपसेट आने तक शाओमी को इंतजार करना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट का स्टॉक सैमसंग गैलेक्सी s8 और s8 प्लस को एलॉट कर दिया गया है.
यह फोन तीन अलग अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा. पहले वैरिएंट में हीलियो x30 SoC, दूसरे वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और तीसरे वैरिएंट में भी स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट मौजूद होगा. इस डिवाइस में 6GB रैम 256GB/4GB रैम 128GB वैरिएंट्स उपलब्ध होंगे. इस डिवाइस में एंड्रॉयड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा और यह डिवाइस 3000mAh बैटरी से लैस होगा. इस डिवाइस के सभी वैरिएंट्स कीमत 19,000 रुपए से 24,000 रुपए के बीच रहेगी.
इसे भी देखें: जियो ने पेश किया नया प्लान, दे रहा है 350GB 4G डाटा
इसे भी देखें: Sony Xperia XZ की कीमत में हुई Rs 10,000 की कटौती
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile