Xiaomi Mi 6 इसी महीने लॉन्च किया जायेगा. Xiaomi की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है. Xiaomi के CEO ने इस बात की पुष्टि Xiaomi फैन्स के साथ लाइव स्ट्रीम के दौरान की. हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग की डेट कन्फर्म नहीं की है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
इससे पहले Xiaomi के स्मार्टफोन मॉडल नंबर 'MCE16' को चाइना में 3C सर्टिफिकेशन दिया गया है. माना जा रहा है कि यह फोन Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi6 है. 3C सर्टिफिकेशन लिस्ट के मुताबिक इस फोन में तीन चार्जिंग रेटिंग्स 5V, 3A/9V, 2A/12V, 1.5A मौजूद है
3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में LTE कनेक्टिविटी है. इससे पहले इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां लीक हो चुकी हैं. लीक जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है.
इस डिवाइस में 5.15 इंच फुल HD स्क्रीन मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920 x 1080 है. वहीं इसके अपग्रेडेड वर्जन में 5.7 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा पर रिजल्यूशन 1920 x 1080 ही होगा.
Xiaomi की इस डिवाइस में 4GB और 6GB रैम के विकल्प मौजूद हैं. वहीं इंटरनल स्टोरेज के विकल्प 32GB/64GB/128GB हैं. Xiaomi Mi6 Plus में 6GB रैम के साथ 64 और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होंगे.
इसके अलावा Xiaomi Mi6 Plus में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. इस सेटअप में दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल होंगे. इस डिवाइस में बैटरी 4500mAh होगी. वहीं Xiaomi Mi6 में 19 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद होगा.
Xiaomi Mi6 Plus में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नूगा मौजूद होगा जबकि Xiaomi Mi6 में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. Xiaomi Mi6 Plus की कीमत लगभग Rs 21,831 और Xiaomi Mi6 की कीमत Rs 18,992 होने की उम्मीद है.
इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.