शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी Mi 6 (Xiaomi Mi 6) की तस्वीरें लीक हुई है. यह पहला मौका नहीं है जब इस फोन के बारे में जानकारी लीक हुई है. इससे पहले भी कई बार शाओमी Mi 6 की तस्वीरें लीक हुई हैं. लीक जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस में कर्व्ड रियर डिजाइन के साथ बेजललेस डिस्प्ले मौजूद होगा.
लीक तस्वीरों में शाओमी Mi 6 ऑल ब्लैक डिजाइन में दिखता है. शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में नैरो साइट बेजल्स और कर्व्ड रियर पैनल मौजूद है जो Mi Note 2 से मिलता जुलता है. इस डिवाइस में एज टू एज डिस्प्ले है.
इस डिवाइस में फ्रंट में एक होम बटन मौजूद है. डिवाइस के बैक पैनल पर डुअल कैमरा मॉड्यूल मौजूद है. इससे पहले लीक हुई लाइव तस्वीरों में फ्लैट रियर पैनल और सिंगल कैमरा मॉड्यूल नजर आया था. इस डिवाइस के बारे में पहले खबर आ रही थी कि इस स्मार्टफोन को 16 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
इसके बाद चीन में ऐसी खबरें आ रही थी कि शाओमी ने शाओमी Mi 6 की ऑफिशियल लॉन्चिंग फिलहाल मई 2017 तक के लिए पोस्टपोन कर दी है. अब यह फोन 16 अप्रैल की जगह मई में लॉन्च होगा. मई मे इस फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है.
लॉन्चिंग में हो रही देरी के पीछे स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट की कमी बताई जा रही है. चिपसेट की कमी के चलते शाओमी Mi 6 की ल़ॉन्चिंग में देरी हो रही है. स्टॉक में पर्याप्त चिपसेट आने तक शाओमी को इंतजार करना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट का स्टॉक सैमसंग गैलेक्सी s8 और s8 प्लस को एलॉट कर दिया गया है.
यह फोन तीन अलग अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा. पहले वैरिएंट में हीलियो x30 SoC, दूसरे वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और तीसरे वैरिएंट में भी स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट मौजूद होगा. इस डिवाइस में 6GB रैम 256GB/4GB रैम 128GB वैरिएंट्स उपलब्ध होंगे. इस डिवाइस में एंड्रॉयड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा और यह डिवाइस 3000mAh बैटरी से लैस होगा. इस डिवाइस के सभी वैरिएंट्स कीमत 19,000 रुपए से 24,000 रुपए के बीच रहेगी.
इसे भी देखें: Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती
इसे भी देखें: Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स