Xiaomi Mi 5X स्मार्टफ़ोन 26 जुलाई को लॉन्च होने वाला है, कंपनी ने इस बारे में पुष्टि की है. अब खबर मिली है कि पहली सेल के लिए अब तक इस फ़ोन के लिए 200,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है. सिर्फ 24 घंटों के अन्दर ही इसके लिए 200,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
यह इसलिए भी काफी हैरान करने वाली बात है क्योंकि अभी तक इस फ़ोन के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी सामने नही आई है. लेकिन फिर भी इतने कम समय में इतने सारे लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है.
इससे पहले मिली जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन की कीमत 1999 Yuan (लगभग Rs 19,000) होगी और इसका मुकाबला ओप्पो और वीवो जैसे ब्रांड्स से होगा.
इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ ही 4GB की रैम भी मौजूद होगी. इससे पहले खबर मिली थी कि यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस होगा.