Xiaomi Mi 5X को चीन में मिल रहा है MIUI 9 अपडेट

Updated on 06-Nov-2017
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi 5X में 5.50 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है जो 1080X1920 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है.

Xiaomi के नए डिवाइस Mi 5X को हाल ही में MIUI 9 अपडेट मिलने शुरू हुए हैं. Mi 5X लेटेस्ट डिवाइस है जिसे लेटेस्ट OS वर्जन मिल रहा है. यह अपडेट अभी केवल चीन के यूनिट्स को ही मिल रहा है. 

अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि चीन के अलावा अन्य देशों में Mi 5X को यह अपडेट मिलना शुरू हुआ है या नहीं. ऐसा नहीं लग रहा है कि MIUI का यह अपडेट वैश्विक स्तर पर किया जा रहा है और यह डिवाइस इस अपडेट की लिस्ट में भी शामिल नहीं है. 

चीन में मौजूद Mi 5X के जिन यूज़र्स को अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है, उन्हें आने वाले दिनों में पॉप अप नोटिफिकेशन का इंतज़ार करना चाहिए.

Xiaomi Mi 5X में 5.50 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है जो 1080X1920 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. Xiaomi Mi 5X स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :