शाओमी Mi 5S का अनटूटू स्कोर आया सामने
कंपनी ने अपने वेइबो अकाउंट पर एक टीज़र इमेज शेयर की है, जिसमें दिखाई दे रहा है नंबर 164119, जो जल्द ही लॉन्च होने वाली कंपनी की डिवाइस का अनटूटू स्कोर लगता है.
उम्मीद है कि कंपनी 27 सितम्बर को चीन में Mi 5s स्मार्टफ़ोन को पेश करे, और कंपनी वेइबो पर इस स्मार्टफ़ोन के कुछ टीज़र्स भी शेयर कर रही है. अभी हाल ही में कंपनी ने एक इमेज शेयर की थी जिसमें एक बड़ा अक्षर ‘S’ नज़र आ रहा है. अब कंपनी ने एक नई तस्वीर शेयर की है जिसमें एक नंबर 164119 नज़र आ रहा है. उम्मीद है कि यह इस डिवाइस का अनटूटू स्कोर है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इन तस्वीरों के अनुसार, इस फ़ोन का स्कोर 164,002 है. शाओमी Mi 5s स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ आएगा. अगर बात करें शाओमी Mi 5 की तो इसमें 3GB की रैम मौजूद है और इसे 114,000 का स्कोर मिला था.
शाओमी Mi 5S कुअलकॉम की सेंस आईडी टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इस टेक्नोलॉजी के जरिये स्मार्टफ़ोन के किसी भी हिस्से को फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. कई दूसरी अफवाहों के अनुसार, इस फ़ोन में 5.15-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, साथ ही इसमें 6GB की रैम और 256GB की स्टोरेज भी दी गई है.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस