शाओमी Mi 5c अब GFXBench पर आया नज़र, 3GB रैम और एंड्राइड नूगा से होगा लैस
शाओमी अपना इन-हाउस पिनकोन प्रोसेसर 28 फ़रवरी को लॉन्च कर सकता है. शाओमी Mi 5c इस चिपसेट के साथ आने वाला पहला डिवाइस होगा.
शाओमी Mi 5c को अभी हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया था, अब यह फ़ोन GFXBench पर लिस्ट किया गया है. नई लिस्टिंग में दिए गए स्पेक्स गीकबेंच पर दिए गए स्पेक्स से काफी मिलते-जुलते हैं.
GFXBench की लिस्टिंग पर नज़र डालें तो शाओमी Mi 5c स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. यह 1920×1080 पिक्सल से लैस होगा और इसमें 5 फिंगर जेस्चर सपोर्ट भी मौजूद है. यह 1.4GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 308 GPU भी मौजूद होगा. इसमें एंड्राइड 7.1.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
शाओमी Mi 5c स्मार्टफ़ोन में 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा और एक LED फ़्लैश मौजूद होगी. इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. इसके कैमरे में ऑटोफोकस, फेस डिटेक्शन, फ़्लैश और टच फोकस भी मौजूद होगा. इसके साथ ही GFX की लिस्टिंग में ब्लूटूथ, GPS और वाईफाई जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.
पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, शाओमी Mi 5c स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले और 2.2GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद होगा. इसमें 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. इसकी कीमत 1499 Yuan (लगभग Rs 14,623) होने की उम्मीद है.
इसे भी देखें: अमेज़न इन सस्ते लैपटॉप पर दे रहा है डिस्काउंट
इसे भी देखें: हॉनर V9 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, दो रियर कैमरों और 6GB रैम से लैस