Mi 5C में 5V/2A पॉवर एडाप्टर मौजूद होगा, जिसका मतलब है कि यह फ़ोन फ़ास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस नहीं होगा.
अभी तक शाओमी Mi 5C स्मार्टफ़ोन के बारे में कई तरह के लीक सामने आया चुके हैं. हालाँकि अब इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक नया लीक सामने आया है. इस लीक के जरिये इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेक्स भी सामने आया हैं, साथ ही पता चला है कि, फ़ोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है. इस लीक के बारे में GizmoChina ने जानकारी दी है. इस फ़ोन को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है.
हालाँकि इस लिस्टिंग में एक की जगह पांच अलग शाओमी मॉडल के बारे में बताया गया है. इन फोंस को यहाँ मॉडल नंबर 2105212, 2016089, 2016101, MAE136 और MBE6A5 के साथ लिस्ट किया गया है. माना जा रहा है कि, मॉडल नंबर MAE136 शाओमी का Mi 5C स्मार्टफ़ोन है. यहाँ दी गई जानकारी के अनुसार, Mi 5C में 5V/2A पॉवर एडाप्टर मौजूद होगा, जिसका मतलब है कि यह फ़ोन फ़ास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस नहीं होगा. इस फ़ोन में बहुत ही पतले किनारे भी मौजूद होंगे. इसका डिजाईन काफी स्लीक होगा.
अभी कुछ महीने पहले भी शाओमी Mi 5C स्मार्टफ़ोन के बारे में एक लीक सामने आया था, जिसके जरिये इस फ़ोन का सामने और पीछे के लुक के बारे में जानकारी मिली थी. इस कथित Mi 5C को ब्लैक रंग में देखा गया था. साथ ही ऐसा भी माना गया था कि इसमें 2.5D ग्लास डिस्प्ले मौजूद होगी. इस फोन में मौजूद होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के तरह काम करेगा.