शाओमी Mi 5C स्मार्टफ़ोन इस महीने हो सकता है भारत में लॉन्च?

Updated on 03-Feb-2017
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है.

पिछले कुछ समय से शाओमी Mi 5C स्मार्टफ़ोन खबरों में बराबर से बना हुआ है. रोजाना इस फ़ोन के बारे में कोई न कोई नया लीक सामने आ जाता है. अभी हाल ही में इस फ़ोन को 3C सर्टिफिकेशन भी मिला है. अब इस फ़ोन के बारे में एक नया लीक सामने आया है. इस लीक में दावा किया गया है कि, शाओमी Mi 5C इस महीने फ़रवरी में लॉन्च हो सकता है और इसमें इन-हाउस पिन कॉन प्रोसेसर भी मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषक केविन वांग डायरी ने वेइबो पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी दी है कि, शाओमी Mi 5C एक इन-हाउस ओक्टा-कोर पिन कॉन प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही उन्होंने बताया है कि यह इस महीने में ही पेश हो सकता है.

अभी कुछ महीने पहले भी शाओमी Mi 5C स्मार्टफ़ोन के बारे में एक लीक सामने आया था, जिसके जरिये इस फ़ोन का सामने और पीछे के लुक के बारे में जानकारी मिली थी. इस कथित Mi 5C को ब्लैक रंग में देखा गया था. साथ ही ऐसा भी माना गया था कि इसमें 2.5D ग्लास डिस्प्ले मौजूद होगी. इस फोन में मौजूद होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के तरह काम करेगा.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद होगी 6GB रैम, 128GB स्टोरेज और 3250mAh की बैटरी: रिपोर्ट

इसे भी देखें: नोकिया P1 का लुक आया सामने, होगा बहुत ही प्रीमियम स्मार्टफ़ोन

Connect On :