इसमें 5.3 इंज की QHD डिस्प्ले हो सकती है, इसके साथ ही यह 4GB रैम से लैस हो सकता है. यह 16GB और 64GB के वैरिएंट में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफ़ोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा. इसमें 3030mAh की बैटरी भी मौजूद होगी.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए स्मार्टफ़ोन Mi 5 को दिसंबर में लॉन्च कर सकती है. दरअसल चाइनीज़ वेबसाइट टिप्सटर लीक्सफ्लाई ने जानकारी दी है कि 3 दिसंबर को शाओमी एक इवेंट का आयोजन कर रही है और वह इसमें अपना नया स्मार्टफ़ोन Mi 5 लॉन्च कर सकती है.
आपको बता दें की एक और लीक में भी जानकारी दी गई है कि कंपनी अगले हफ्ते Mi Band का नेक्स्ट वर्ज़न Mi Band 1s भी लॉन्च कर सकती है.
लीक्स में इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में भी बताया गया है कि यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. टिप्सटर लीक्सफ्लाई के अनुसार क्वालकॉम 20 नवंबर को अपना स्नैपड्रैगन 820 चिपसेडट लॉन्च कर सकता है. क्वालकॉम पिछले कुछ समय से अपने इस हाइएंड चिपसेट की टेस्टिंग कर रहा था. शाओमी Mi 5 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.3 इंज की QHD डिस्प्ले हो सकती है, इसके साथ ही यह 4GB रैम से लैस हो सकता है. यह 16GB और 64GB के वैरिएंट में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफ़ोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा. इसमें 3030mAh की बैटरी भी मौजूद होगी.
गौरतलब हो कि, अन्य लीक्स में Mi5 को लेकर दावे किए जा रहे हैं इनके अनुसार Mi5 ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. इससे पहले गूगल नेक्सस 6P में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर दिया गया था.