अगले महीने भारत में लॉन्च होगा शाओमी Mi5 स्मार्टफ़ोन

अगले महीने भारत में लॉन्च होगा शाओमी Mi5 स्मार्टफ़ोन
HIGHLIGHTS

शाओमी रेड्मी नोट 3 के लिए दिल्ली में हुए इवेंट में गुरूवार को कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने घोषणा की है कि वह अपना नया स्मार्टफ़ोन शाओमी Mi5 अगले महीने भारत में लॉन्च करेगी.

शाओमी रेड्मी नोट 3 के लिए दिल्ली में हुए इवेंट में गुरूवार को कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने घोषणा की है कि वह अपना नया स्मार्टफ़ोन शाओमी Mi5 अगले महीने भारत में लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने MWC 2016 में पिछले महीने पेश किया था, ह्यूगो बारा ने MWC 2016 में भी यह घोषणा की थी कि वह जल्द ही इस स्मार्टफ़ोन को भारत के साथ अन्य कुछ देशों में लॉन्च करेंगे. लेकिन गुरूवार को दिल्ली में शाओमी के रेड्मी नोट 3 के लिए हुए एक इवेंट में इस बात पर पक्की मुहर लग गई है. अब ये स्मार्टफ़ोन अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा.

इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफोन को चीन में 1 मार्च को ही लॉन्च किया जा चुका है साथ ही ह्यूगो बारा ने यह भी कहा कि इस स्मार्टफ़ोन की पहली सेल के लिए अब तक 1.6 करोड़ रजिस्ट्रेशन भी हो गए हैं. लेकिन अभी इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की सही डेट के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन ह्यूगो बारा का कहना है कि इसे जल्द ही आपतक पहुंचा दिया जाएगा और इसके लिए हम बड़ी मेहनत भी कर रहे हैं.

इन्हें भी देखें: शाओमी Mi5 की कीमत आई सामने 25 से 30 हजार हो सकती है कीमत

इन्हें भी देखें: शाओमी के Mi5 के कैमरा से ली गई है तसवीरें लीक

अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर होगा, इसके साथ साथ इस स्मार्टफोन में 5.2-इंच की QHD डिस्प्ले 1440×2560 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ हो सकती है, गोरिला ग्लास 4 से भी प्रोटेक्टेड है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4GB रैम भी आपको मिल सकती है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का रियर और 6 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. इसके साथ साथ आपको 3030mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिलने की संभावना है. इसके साथ साथ बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है. बता दें कि आ रही खबरों के अनुसार यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप 5.1.1 के साथ श्याओमी के अपने कस्टम MiUI ओएस पर चलेगा.

इन्हें भी देखें: शाओमी Mi 5 की आधिकारिक प्रेजेंटेशन स्लाइड लीक

इन्हें भी देखें: इन-पिक्चर्स: शाओमी Mi 5

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo