शाओमी Mi 5 को लेकर कुछ दिन पहले ही कंपनी के सीईओ ली जून ने बताया था कि ”शाओमी Mi 5 बहुत-बहुत अच्छा है यह फोन इतना शानदार है कि इसके लिए आप इंतजार कर सकते हैं.”
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी इनदिनों अपने स्मार्टफ़ोन Mi 5 पर काम कर रही है. ख़बरों की माने तो कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को फरवरी में पेश कर सकती है. शाओमी Mi 5 को फरवरी में बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद की जा सकती है कि यह स्मार्टफ़ोन क्लियर फोर्स स्क्रीन से लैस हो सकता है.
आपको बता दें कि, शाओमी Mi 5 को लेकर कुछ दिन पहले ही कंपनी के सीईओ ली जून ने बताया था कि ”शाओमी Mi 5 बहुत-बहुत अच्छा है यह फोन इतना शानदार है कि इसके लिए आप इंतजार कर सकते हैं.” उनके इस बयान के बाद यह तो साफ हो गया था कि कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप शाओमी Mi 5 पर कार्य कर रही है.
इसके साथ ही आपको जानकारी दे दें कि, हाल ही में गिजमोचाइना ने इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कुछ जानकारी दी है. खबर में शाओमी Mi 5 की फोटो प्रदर्शित की गई है. इसके साथ ही फोन के स्पेसिफिकेशन सहित कई नई जानकारियां दी गई हैं.
गिजमोचाइना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया जाएगा. वहीं खबर में इस बात की पुष्टि की कई है कि कंपनी के सीईओ ली जून इस फोन का उपयोग कर रहे हैं. इसके साथ मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 5.2-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस स्मार्टफोन को क्लियर फोर्स तकनीक से लैस किया जा सकता है, जो प्रेशर सेंसिटिव टचस्क्रीन के लिए मशहूर फोर्स टच के समान है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 4GB रैम होने की उम्मीद है और 64GB इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है. फोटोग्राफी के लिए 21-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा.