अब ये स्मार्टफ़ोन CNY 1,799 (लगभग Rs. 18,100) की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.
शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में लॉन्च हुए लगभग पांच महीने हो गए हैं. अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में आधिकारिक तौर पर कटौती की गई है. अब कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत में CNY 200 (लगभग Rs. 2,000) की कटौती की है. अब ये स्मार्टफ़ोन CNY 1,799 (लगभग Rs. 18,100) की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.
शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन के 32GB वर्जन की कीमत चीन में CNY 1,799 (लगभग Rs. 18,100) है, जबकि इसके 64GB वर्जन की कीमत CNY 2,099 (लगभग 21,000) है. शाओमी Mi 5 प्रो में 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन को फरवरी में चीन में लॉन्च किया गया था. भारत में शाओमी Mi 5 के 32GB वर्जन की कीमत Rs. 24,999 है. वैसे तो अभी सिर्फ चीन में ही इस फ़ोन की कीमत में कमी की गई है, लेकिन उम्मीद है कि भारत में भी Mi 5 स्मार्टफ़ोन की कीमत में कटौती की जाएगी.
इसके साथ ही रेड्मी 3X स्मार्टफ़ोन की कीमत में भी कटौती की गई है. इस स्मार्टफ़ोन को जून में पेश किया गया था. लॉन्च के समय इसकी कीमत CNY 899 (लगभग Rs. 9,000) है. इसकी कीमत में अब CNY 100 (लगभग Rs. 1,000) की कटौती की गई है.