यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट और 2.5GHz 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 4GB की रैम भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB, 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन उपलब्ध है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Mi 5 लॉन्च करने वाली है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब इस स्मार्टफ़ोन को एक ऑनलाइन शोपिंग साइट पर लिस्ट किया गया है.
आपको जानकारी दे दें कि इस स्मार्टफ़ोन को ओपोमार्ट डॉट कॉम पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है. वहीं स्मार्टफोन की कीमत की भी जानकारी उपलब्ध है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट और 2.5GHz 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 4GB की रैम भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB, 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन उपलब्ध है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 3G और 4G LTE सपोर्ट मौजूद है. यह 3,800mAh की बैटरी से लैस है. फिलहाल Mi 5 मी यूआई 7 पर रन कर रहा है जो एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है. फोन हाईफाई ऑडियो जैसे फीचर से लैस है.
लिस्टिंग पर यह फोन सफेद और काला सहित दो रंगों में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 599 अमेरिकी डॉलर (लगभग Rs. 40,000) है.