भारत में शाओमी Mi 5 की कीमत हो सकती है Rs. 27,000

भारत में शाओमी Mi 5 की कीमत हो सकती है Rs. 27,000
HIGHLIGHTS

शाओमी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने जानकारी दी है कि भारत में शाओमी Mi 5 फ़ोन की कीमत Rs. 20,000 से Rs. 27,000 के बीच हो सकती है.

मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अभी हाल ही में बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन शाओमी Mi 5 पेश किया था. लॉन्च के दौरान जानकारी दी गई थी कि कंपनी Mi 5 को भारत में अप्रैल 2016 में पेश करेगी. हालाँकि उस समय इस फोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन अब इस फ़ोन से जुडी एक नई जानकारी सामने आई है जिसमें इस फ़ोन की कीमत के बारे में बताया गया है.

आपको बता दें कि, हाल ही में ईकॉनोमिक्सटाइम्स पर दिए गए साक्षात्कार में शाओमी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने जानकारी दी है कि भारत में शाओमी Mi 5 फ़ोन की कीमत Rs. 20,000 से Rs. 27,000 के बीच हो सकती है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

अगर शाओमी Mi 5  स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर होगा, इसके साथ साथ इस स्मार्टफोन में 5.2-इंच की QHD डिस्प्ले 1440×2560 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ हो सकती है, गोरिला ग्लास 4 से भी प्रोटेक्टेड है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4GB रैम भी आपको मिल सकती है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है.

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का रियर और 6 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. इसके साथ साथ आपको 3030mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिलने की संभावना है. इसके साथ साथ बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है. बता दें कि आ रही खबरों के अनुसार यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप 5.1.1 के साथ श्याओमी के अपने कस्टम MiUI ओएस पर चलेगा.

इसे भी देखें: आईफ़ोन 7 के डिजाईन में किया गया है बड़ा बदलाव, ऐसा दिखेगा ये फ़ोन

इसे भी देखें: एकबार फिर से अपडेट हुआ Whatsapp, मिलेंगे ये नए फीचर

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo