शाओमी Mi5 और Mi5 प्लस लॉन्च से पहले हुए ऑनलाइन लिस्ट

शाओमी Mi5 और Mi5 प्लस लॉन्च से पहले हुए ऑनलाइन लिस्ट
HIGHLIGHTS

16GB इंटरनल स्टोरेज वाले Mi 5 वेरिएंट की कीमत लगभग Rs. 34 हजार (499 डॉलर) और 64GB वेरिएंट की कीमत लगभग Rs. 41 हजार (500 डॉलर) रखी गई है.

मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी आज MWC 2016 के दौरान अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Mi5 पेश करने वाली है. हालाँकि आधिकारिक लॉन्च से पहले ही ये स्मार्टफ़ोन एक थर्ड पार्टी ऑनलाइन रिटेलर ने शाओमीडिवाइस पर लिस्ट किया गया है, इसके साथ ही Mi5 प्लस को भी इसकी कीमत के साथ लिस्ट किया गया है.

शाओमीडिवाइस की लिस्टिंग के अनुसार, 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले Mi 5 वेरिएंट की कीमत लगभग Rs. 34 हजार (499 डॉलर) और 64GB वेरिएंट की कीमत लगभग Rs. 41 हजार (500 डॉलर) रखी गई है. हालांकि, अभी तक कंपनी को ओर इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

इसके साथ ही लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि, शाओमी Mi5 स्मार्टफ़ोन में 5.2 इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद होगी, इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट और 4GB रैम से लैस होगा. इसमें 16GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद होगा.

साथ ही लिस्टिंग में बताया गया है कि, शाओमी Mi5 स्मार्टफ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा. लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक कलर में मिलेगा.

वहीं Mi 5 प्लस में भी Mi 5 जैसे स्पेसिफिकेशन ही है. सबसे बड़ा फर्क Mi 5 प्लस में 5.7 इंच की QHD डिस्प्ले का है.

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट में पेश करेगी, यह 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश होगा. इसमें USB टाइप-C पोर्ट और 3600mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. इसके साथ ही कम्पनी इस स्मार्टफ़ोन का एक विंडोज 10 वर्जन भी पेश कर सकती है.

इसे भी देखें: MWC 2016: एल्काटेल पॉप 4, पॉप 4 प्लस और पॉप 4S स्मार्टफोन लॉन्च

इसे भी देखें: HTC वन M10 स्मार्टफ़ोन होगा फुल मैटल बॉडी डिजाइन से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo