मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए स्मार्टफ़ोन Mi 5 को 24 फरवरी को बाज़ार में पेश करेगी. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को चीन में पेश किया जा रहा है. इस बारे में खुद कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है. वहीं अब शाओमी Mi 5 की आधिकारिक प्रेजेंटेशन स्लाइड लीक हुई है.
आपको बता दें कि, चीन के एक फोरम यूज़र ने एक प्रजेंटेशन स्लाइड को शेयर किया है जिसे Mi 5 का बताया जा रहा है. अब इस स्लाइड की वजह से इस स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाओमी Mi 5 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च करेगी.
Here's the first video teaser for #Mi5. Just how fast is fast? Record holder Xiao Lin Cen, who can skip rope 1096 times (1096!!!) in 3 minutes shows you how. Forget everything you know about speed, #Mi5 will show you the meaning of fast in just 7 days now.I'm pretty handy with a jump rope myself…do you guys wanna see me try this? Leave a comment if you think I should do the #SkipChallenge too.
Posted by Hugo Barra on Wednesday, 17 February 2016
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाओमी Mi 5 में 5.2-इंच की फुल-HD डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर होंगे. रैम और स्टोरेज के आधार पर इसके दो वेरिएंट होंगे- 3GB रैम व 32GB स्टोरेज और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज. लीक हुई प्रजेंटेशन स्लाइड से हैंडसेट में USB टाइप-C पोर्ट, क्विक चार्ज़ 3.0 सपोर्ट और 26 मेगापिक्सल के रियर कैमरे होने की जानकारी सामने आई है. इसमें 3600mAh की बैटरी है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा.
इसके साथ ही शाओमी ने Mi 5 का एक टीज़र वीडियो फेसबुक पर जारी किया है जिसे 'बहुत ज्यादा तेज' करार दिया गया है. शाओमी के वाइस प्रेसिडेंड ह्यूगो बारा ने फेसबुक पर Mi 5 स्मार्टफोन का पहला वीडियो टीज़र जारी किया है. यह 'इनसेनली फास्ट एंड मोर' के टैगलाइन के साथ खत्म होता है.
इसके साथ ही बता दें कि, कंपनी पहले ही बता चुकी है कि यह स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम फ़ीचर और NFC कनेक्टिविटी के साथ आएगा.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन को चीन के एक थर्ड-पार्टी ऑनलाइन रिटेलर गियरबेस्ट ने अपनी साइट पर लिस्ट किया था. गियरबेस्ट की लिस्टिंग के अनुसार, शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की QHD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है.
इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 3600mAh की बैटरी से लैस है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. यह 4G LTE को सपोर्ट करता है. यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित एमआईयूआई 7 रॉम और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है.
इसे भी देखें: Rs. 500 नहीं मात्र Rs. 251 में मिलेगा फ्रीडम 251 स्मार्टफ़ोन, जानें ख़ास फीचर्स
इसे भी देखें: लेनोवो वाइब X3 स्मार्टफ़ोन आज से होगा बिक्री के लिए उपलब्ध