शाओमी ने अपने सबसे बढ़िया और अब तक के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफ़ोन को MWC 2016 में हुए एक इवेंट में लॉन्च किया है, ये स्मार्टफ़ोन Mi5 है इसके साथ ही कंपनी ने अपना एक और स्मार्टफ़ोन Mi4s भी लॉन्च किया है.
शाओमी के Mi5 स्मार्टफ़ोन को तीन वर्ज़न में लॉन्च किया गया है. इसका स्टैण्डर्ड एडिशन 3GB की LPDD4 रैम से लैस है और यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत CNY 1,999 यानी लगभग Rs. 21,000 है; इसके अलावा हाई वर्ज़न में 3GB की LPDD4 रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, और इसकी कीमत CNY 2,299 है यानी लगभग Rs. 24,000, और इसी स्मार्टफ़ोन के एक्सक्लूसिव एडिशन में 4GB की LPDD4 रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत CNY 2,999 है यानी इसे आप लगभग Rs. 31,500 में खरीद सकते हैं.
बिलकुल शाओमी के Mi 4s की तरह ही शाओमी का Mi5 स्मार्टफ़ोन भी चीन में 1 मार्च से सेल होना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा आपको बता दें कि अभी कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि चीन के बाहर इसकी कीमत और उपलब्धता कैसी होगी. यह स्मार्टफ़ोन आपको ब्लैक, वाइट, गोल्ड और रोज रंगों में आसानी से मिल जाएगा. यह शाओमी की ओर से आने वाला पहला स्मार्टफ़ोन है जो स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है, यह कंपनी का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन है.
कंपनी का कहना है कि यह 5.5-इंच वाले आईफ़ोन 6s से लगभग 14 ग्राम हल्का है. और उससे काफी बढ़िया भी है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.15-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल की 3D कर्व्ड सेरामिक ग्लास डिस्प्ले दी गई है. जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 428ppi है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ अड्रेनो का 530 GPU भी दिया गया है.
स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का सोनी IMX298 कैमरा सेंसर दिया गया है. जिसमें PDAF और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसके अलावा इसके रियर कैमरा में 4-axis OIS और सफायर ग्लास प्रोटेक्शन लेंस दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन के माध्यम से आप 4K विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 4 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह कैमरा आपको 2 micron पिक्सेल्स के साथ मिल रहा है. दोनों ही कैमरा में आपको f/2.0 अपर्चर मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है
इसे भी देखें: MWC 2016: एल्काटेल पॉप 4, पॉप 4 प्लस और पॉप 4S स्मार्टफोन लॉन्च
इसे भी देखें: HTC वन M10 स्मार्टफ़ोन होगा फुल मैटल बॉडी डिजाइन से लैस