शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 24,999

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

भारत में इस फ़ोन का 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वर्जन ही पेश किया है और इसकी कीमत Rs. 24,999 है. शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन की पहली फ़्लैश से अप्रैल 16 को Mi.com पर होगी.

मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में आज अपना नया फ़ोन Mi 5 पेश किया है. कंपनी ने भारत में इस फ़ोन का 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वर्जन ही पेश किया है और इसकी कीमत Rs. 24,999 है. शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन की पहली फ़्लैश से अप्रैल 16 को Mi.com पर होगी.

अगर शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.15-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. ये डिस्प्ले कर्वेड 3D सेरामिक ग्लास के साथ आती है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 428ppi है. यह फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, अड्रेनो 530 GPU और 3GB रैम से लैस है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इसके साथ ही शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, ये कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है. इस फ़ोन से 4K विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. इस फ़ोन में 4-अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो की 2-माइक्रोन पिक्सेल्स के साथ आता है. दोनों कैमरों में f/2.0 अपर्चर मिलता है. फोन का साइज़ 144.5×69.2×7.25mm और वजन 129 ग्राम है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. ये फ़ोन क्विक चार्जिंग फीचर से लैस है. फोन में टाइप-C USB पोर्ट है. कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 A/B/G/AC, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास और NFC मौजूद हैं.

गौरतलब हो कि, चीन में इस स्मार्टफ़ोन को 32GB और 64GB वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया था. साथ ही इसे 3D ग्लास बैक के साथ लॉन्च किया गया था, साथ ही बता दें कि इसका एक 128GB वैरिएंट भी लॉन्च किया गया था, जो एक 3D सेरामिक बॉडी से लैस था.

इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम

इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990

Connect On :