शाओमी ने अपने नए Mi5 के गोल्ड एडिशन को इस हफ्ते 29 अप्रैल को मार्किट में उतरने की घोषणा कर चुका है. ये घोषणा Weibo के जरिए दी गई है.
शाओमी Mi5 के दो अलग वर्ज़न बाजार में उपलब्ध होंगे. स्टैण्डर्ड वर्जन में स्नेपड्रैगन 820 SoC (1.8GHz) के साथ एड्रेनो 530 GPU,और साथ ही 3GB/32GB का मेमोरी आप्शन भी दिया गया है. और साथ ही हाई स्पीड वर्जन में ओवरक्लॉक (2.15GHz) SD820 चिपसेट के साथ एड्रेनो 510 GPU और 3GB/64GB भारी-भरकम मेमोरी का ऑप्शन दिया गया है.
कीमत की अगर बात करे तो स्टैण्डर्ड वर्जन की कीमत RMB 1,999(लगभग $305), जबकि दूसरे वर्जन की कीमत RMB 2,299(लगभग $355) के करीबन मिलेगी. Mi5 प्रो के गोल्ड एडिशन में वाइट कलर मॉडल (3Dग्लास) को भी उसी दिन बाज़ार में उतारा जायेगा इसकी कीमत RMB 2,599 (लगभग $400) के करीबन पड़ेगी.