शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन में 5.3 इंच की QHD डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल होने की उम्मीद है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4GB रैम, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 GPU भी मौजूद हो सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी 19 अक्टूबर को अपना एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकती है. दरअसल इनदिनों शाओमी 19 अक्टूबर को होने वाले एक इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज रही है और उम्मीद की जा रही है की इस इवेंट में कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Mi 5 को लॉन्च कर सकती है. साथ ही ऐसी भी ख़बरें है कि, शाओमी इस इवेंट में नेक्स्ट जेनरेशन Mi बैंड को भी पेश कर सकती है.
आपको बता दें कि शाओमी ने अपनी इस इवेंट की घोषणा सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर की और साथ में लॉन्च की तारीख के साथ एक तस्वीर भी शेयर की. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर किसी डिवाइस को लॉन्च किए जाने के बारे में कोई इशारा नहीं किया है.
इससे पहले लीक हुई कई खबरों के अनुसार, शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन में 5.3 इंच की QHD डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल होने की उम्मीद है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4GB रैम, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 GPU भी मौजूद हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB या 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन 3030mAh बैटरी से लैस हो सकता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा USB टाइप-सी पोर्ट के लिए भी सपोर्ट मौजूद होने की जानकारी सामने आई है.
गौरतलब हो कि, हाल ही में एक टिप्सटर ने अपने वीबो अकाउंट के जरिए दावा किया कि शाओमी के Mi 5 डिवाइस में ''अल्टासॉनिक फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन'' होगा जिसे क्वालकॉम ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था.