श्याओमी Mi 4i का डार्क ग्रे वैरिएंट 16 जून से होगा उपलब्ध

श्याओमी Mi 4i का डार्क ग्रे वैरिएंट 16 जून से होगा उपलब्ध
HIGHLIGHTS

श्याओमी ने इससे जुड़ा एक विडियो कुछ समय पहले ही जारी किया था, यह नया वैरिएंट उसी कीमत में और उन्हीं स्पेसिफिकेशन के साथ आया है.

चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने भारत में अपना श्याओमी Mi 4i का नया डार्क ग्रे वैरिएंट लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत पिछले वैरिएंट के जितनी यानी Rs. 12,999 रुपये है. कंपनी ने इसी साल अप्रैल महीने में इस स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च भारत में किया था, साफ़ है कि स्मार्टफ़ोन के बड़े और उभरते बाज़ार को देखते हुए स्मार्टफ़ोन कम्पनियां भारत में अपना भविष्य देख रही हैं. श्याओमी के Mi 4i को भारत में काफी पसंद किया गया था इसीलिए श्याओमी ने इसका डार्क ग्रे वैरिएंट भी भारत में उतारने का फैसला लिया है. इस स्मार्टफ़ोन की फ़्लैश सेल मंगलवार, 16 जून दोपहर 2 बजे से शुरू हो जायेगी.  इसे कंपनी के इंडिया वेबसाइट Mi.com/in. पर जाकर ख़रीदा जा सकता है. इसकी पहली फ़्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है.

इसके साथ ही कंपनी ने यह भी वादा किया है कि वह इस स्मार्टफ़ोन के ब्लैक, वाइट, पिंक, ऑरेंज और अन्य रंगों में भी निकालने वाली है. इसके साथ ही आपको बता दें कि पहले श्याओमी Mi4i की कीमत पर ही इसे बेचा जाएगा और इसके स्पेक्स में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

 

Welcome to the dark side. We have another option available for our Mi fans soon. Stay tuned to our announcement tomorrow evening.

Posted by Mi India on Tuesday, 9 June 2015

 

श्याओमी ने इससे पहले इसकी के पिछले वर्ज़न को भारत में लॉन्च किया था. श्याओमी Mi 4i की बॉडी की अगर बात करें तो यह पोलीकार्बोनेट बॉडी के साथ 5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले जो पूरी तरह से 441ppi (फुली लैमिनेटेड OGS) से लैस है. यह एंड्राइड लोलीपॉप के साथ नए MiUI 6 पर चलता है, जो इंडियन-सेंट्रिक फीचर्स के साथ आता है.  यह नया MIUI 6 भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम को सपोर्ट करता है. इसके अलावा यह सेकंड जेनेरेशन के स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर के साथ साथ 2GB रैम से भी लैस है.

इसके कैमरा पर अपनी नज़र करें तो हम देखते हैं कि इस नए स्मार्टफ़ोन में टू टोन फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस फ़ोन में 3120mAh की बैटरी है, जो कम्पनी के मुताबिक़ 1.5 दिन तक चलती है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल-सिम, 4G, 3G, 2G (दोनों सिम स्लॉट्स में), वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी है. यह आसुस के ज़ेनफोन 2 (2GB) कड़ी टक्कर ले रहा था.

इसके साथ ही आपको बता दें कि श्याओमी ने हाल ही में अपना एक Mi 16,000mAh क्षमता वाला पॉवर बैंक लॉन्च किया था. इसकी पहली सेल 9 जून से शुरू हुई थी. इसके साथ ही कंपनी ने अपने एक Mi 5,000 mAh क्षमता वाले पॉवर बैंक की भी घोषणा की है यह भारत में जल्द ही Rs. 699 में मिलना आरम्भ हो जाएगा.

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo