मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी 22 सितम्बर को अपना स्मार्टफ़ोन Mi 4c लॉन्च करेगी. शाओमी के सह-संस्थापक और प्रेसिडेंट लिन बिन ने Mi 4c में स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर होने का खुलासा किया है.
इस संबंध में लिन बिन ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट में शाओमी Mi 4cके फ्रंट कैमरे के बारे में कई और खुलासे भी किए. उन्होंने बताया कि यह स्मार्टफ़ोन 5 मेगापिक्सल के सेंसर से लैस होगा और यह 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस व सेल्फ टाइमर के साथ आएगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में डुअल-सिम सपोर्ट भी होगा.
इसके साथ ही लिन बिन ने Mi 4c के रिटेल बॉक्स की तस्वीर भी शेयर की है. Mi 4c स्मार्टफ़ोन में डबल टैप वेक-अप स्क्रीन और डब टैप टू स्लीप फ़ीचर मौजूद होगा. यह स्मार्टफ़ोन 4G LTE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा. आपको याद दिलादें कि, कुछ दिनों पहले बिन ने इस डिवाइस के 22 सितंबर को लॉन्च किए जाने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि शाओमी एमआई 4सी के दो वेरिएंट होंगे. एक वेरिएंट 2GB रैम व 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा और दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज होगी.
कुछ दिनों पहले शाओमी टुडे ने जानकारी दी थी कि एमआई 4सी हैंडसेट के 16GB वेरिएंट की कीमत CNY 1499 (Rs. 15,650 रुपये) होगी और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए थोड़ा ज्यादा पैसा देना होगा. बता दें कि यह पहले सामने आ रहा था कि इस स्मार्टफ़ोन को आज यानी 22 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा.
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले, 2GB रैम, 16GB स्टोरेज और 3080mAh की बैटरी होने का दावा किया गया है. रिटेल बॉक्स पर 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे को भी लिस्ट किया गया है. गौरतलब हो कि, पिछले हफ्ते एक पोस्ट में बिन ने यह भी बताया था कि शाओमी एमआई 4सी माइक्रो-USB केबल और USBटाइप-सी एडप्टर के साथ आएगा. इस एडप्टर को माइक्रो- केबल से कनेक्ट करके फोन से जोड़ा जा सकता है.