माइक्रोसॉफ्ट विंडोज इंसाइडर प्रोग्राम के तहत मुहैया कराया गया है और कोई भी उपभोक्ता इसे डाउनलोड कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इसके माध्यम से आप अपने फोन में पूरी तरह से विडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का अनुभव कर सकेंगे.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के स्मार्टफ़ोन Mi 4 के लिए अब विंडोज 10 मोबाइल रोम उपलब्ध हो गई है. शाओमी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप में इसे पेश किया है.
ये विंडोज 10 रोम सिर्फ LTE वर्जन के लिए ही पेश की गई है. कंपनी ने यह जानकारी अपने वेइबो पेज पर एक फोटो पोस्ट कर दी है, जिसमें दिखाया गया कि है कि शाओमी मी 4 विंडोज 10 पर रन कर रहा है.
इसके साथ ही शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस बात की जानकारी दी गई है और विंडोज 10 रोम को मुहैया भी कराया गया है. विंडोज 10 का यह रोम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज इंसाइडर प्रोग्राम के तहत मुहैया कराया गया है और कोई भी उपभोक्ता इसे डाउनलोड कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इसके माध्यम से आप अपने फोन में पूरी तरह से विडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का अनुभव कर सकेंगे.
आपको जानकारी दे दें कि, शाओमी Mi 4 के लिए विंडोज 10 रोम डाउनलोड करने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा.
गौरतलब हो कि, 1 दिसंबर को शाओमी ने यह घोषणा की थी कि 3 दिसंबर से Mi 4 मॉडल विंडोज रोम उपलब्ध होगा. विंडोज ओएस को लेकर माइक्रोसॉफ्ट और चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी के बीच 9 महीने पहले समझौता हुआ था.