शाओमी Mi 4 अब Rs. 10,999 की कीमत में और Mi 5 Rs. 22,999 की कीमत मिलेगा, Mi 5 की कीमत सिर्फ कुछ समय के लिए कम की गई है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी 20 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक अपनी सेकंड अनिवर्सरी मना रही है. इस मौके पर कंपनी कई तरह के शानदार ऑफर दे रही है. इसके साथ ही कंपनी ने शाओमी Mi 4 और Mi 5 की कीमत में कटौती की है. Mi 4 की कीमत में Rs. 4000 की कटौती की गई है, अब यह फ़ोन Rs. 10,999 की कीमत में मिल रहा है. वहीँ Mi 5 की कीमत में Rs. 2000 की कटौती की गई है. अब यह फ़ोन Rs. 22,999 की कीमत में मिल रहा है. हालाँकि इस फ़ोन की कीमत में कटौती सिर्फ तीन दिन के लिए ही की गई है. यह फ़ोन इस सेल में वाइट और ब्लैक रंग में मिलेगा.
बता दें कि, शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन भारत में मार्च में पेश हुआ था और अब तक यह स्मार्टफ़ोन सिर्फ वाइट कलर में ही सेल के लिए उपलब्ध था. कम्पनी ने भारत में इस स्मार्टफ़ोन का 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला वर्जन ही पेश किया है.
अगर शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.15-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. ये डिस्प्ले कर्वेड 3D सेरामिक ग्लास के साथ आती है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 428ppi है. यह फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, अड्रेनो 530 GPU और 3GB रैम से लैस है.
इसके साथ ही शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, ये कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है. इस फ़ोन से 4K विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. इस फ़ोन में 4-अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो की 2-माइक्रोन पिक्सेल्स के साथ आता है. दोनों कैमरों में f/2.0 अपर्चर मिलता है. फोन का साइज़ 144.5×69.2×7.25mm और वजन 129 ग्राम है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. ये फ़ोन क्विक चार्जिंग फीचर से लैस है. फोन में टाइप-C USB पोर्ट है. कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 A/B/G/AC, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास और NFC मौजूद हैं.