मीयूआई 7 के ऑपरेशन मैनेजर का कहना है कि मीयूआई 7 आधारित डिवाइस को मार्शमेलो अपडेट प्राप्त होगा. यह अपडेट दो स्मार्टफोन में मिलेगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के स्मार्टफोंस Mi 4 और Mi नोट में जल्द ही एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट मिलेगा. यह कंपनी के पहले डिवाइसेस होंगे जिनको यह अपडेट मिलेगा.
आपको बता दें कि, मीयूआई 7 के ऑपरेशन मैनेजर का कहना है कि मीयूआई 7 आधारित डिवाइस को मार्शमेलो अपडेट प्राप्त होगा. यह अपडेट दो स्मार्टफोन में मिलेगा. उम्मीद है कि यह अपडेट अगले हफ्ते तक उपलब्ध हो सकता है. यह जानकारी गिजमोचाइना ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है.
सैन फ्रांसिस्कों में हुए इवेंट के दौरान नए ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो 6.0 को लॉन्च किया गया है. अब यह ऑपरेटिंग सिस्टम उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो चुका है. एंड्राइड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का उपयोग उपभोक्ताओं के लिए खास अनुभव होगा. इस मार्शमेलो 6.0 की खासियत है कि इसमें सैमसंग पे और एप्पल पे की तरह ही गूगल द्वारा एंड्राइड पे सर्विस शुरू की गई है. एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो 6.0 कई नए फीचर्स से लैस है. इसमें उपभोक्ताओं को कई नए व खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमें फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी और USB टाइप-C के अलावा डायरेक्ट शेयर की सुविधा भी उपलब्ध होगी.