कंपनी के एक अधिकारी ने हाल में फिर मीयूआई 7 के अपडेट को लेकर जानकारी दी है. इसमें लिखा गया है कि मीयूआई 7 के अपडेट का परीक्षण अपने अंतिम चरण में है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के तीन नए डिवाइसेस Mi 3, Mi 4 और Mi नोट को जल्द ही एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट मिलेगा. कंपनी मीयूआई 7 का अपडेट देगी जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं को मार्शमेलो का अपडेट भेजा जाएगा.
आपको बता दें कि, कंपनी के एक अधिकारी ने हाल में फिर मीयूआई 7 के अपडेट को लेकर जानकारी दी है. इसमें लिखा गया है कि मीयूआई 7 के अपडेट का परीक्षण अपने अंतिम चरण में है.
इस जानकारी के साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी जारी किया गया है. 518MB मीयूआई के इस स्क्रीनशॉट में 5.12.24 अपडेट का जिक्र है जो एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है.
इसके साथ ही गिजमोचाइना ने भी इस संबंध में जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लिस्ट में शाओमी Mi3 का नाम भी शामिल है. जानकारी दी गई थी कि सबसे पहले Mi 4 और शाओमी मी नोट को एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट मिलेगा.
गौरतलब हो कि, सैन फ्रांसिस्कों में हुए इवेंट के दौरान नए ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो 6.0 को लॉन्च किया गया है. अब यह ऑपरेटिंग सिस्टम उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो चुका है. एंड्राइड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का उपयोग उपभोक्ताओं के लिए खास अनुभव होगा. इस मार्शमेलो 6.0 की खासियत है कि इसमें सैमसंग पे और एप्पल पे की तरह ही गूगल द्वारा एंड्राइड पे सर्विस शुरू की गई है. एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो 6.0 कई नए फीचर्स से लैस है. इसमें उपभोक्ताओं को कई नए व खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमें फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी और USB टाइप-C के अलावा डायरेक्ट शेयर की सुविधा भी उपलब्ध होगी.