इस फ़ोन में क्वालकॉम का नया चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 नज़र आ रहा है. यह चिपसेट Samsung Galaxy S9 और Sony Xperia XZ2 duo जैसे फोंस में भी मौजूद जिन्हें अभी हाल ही में MWC 2018 में पेश किया गया है.
Xiaomi Mi 2s के बारे में अब तक बहुत से लीक्स सामने आ चुके हैं. इन लीक्स को देख कर तो लगा था कि अब तो इस फ़ोन के बारे में कोई भी नई जानकारी सामने नहीं आ सकती है. लेकिन ऐसा नहीं है, अब इस फ़ोन के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है.
अब नया लीक एक स्क्रीनशॉट के रूप में सामने आया है. इसमें इस फ़ोन की स्क्रीन पर MIUI अबाउट दिखाई दे रहा है. अब इस स्क्रीनशॉट पर गौर करें तो यहाँ इस फ़ोन में क्वालकॉम का नया चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 नज़र आ रहा है. यह चिपसेट Samsung Galaxy S9 और Sony Xperia XZ2 duo जैसे फोंस में भी मौजूद जिन्हें अभी हाल ही में MWC 2018 में पेश किया गया है.
इसके साथ ही इस फ़ोन में 6.01-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले भी मौजूद हो सकती है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल हो सकता है. इसके साथ ही इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज भी दिखाई दी है. इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी नज़र आया है.