Mi 12 सीरीज का नया स्मार्टफोन इसी साल टेक मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इस मोबाइल फोन को लेकर जानकारी लीक हुई है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि Xiaomi ब्रांड Mi ब्रांडिंग को बंद करेगा या नहीं। लेकिन सूत्रों ने इस नए स्मार्टफोन मॉडल के कुछ फीचर्स लीक किए हैं। सूत्रों ने बताया कि इस नए Mi 12 स्मार्टफोन सीरीज में दो मॉडल आ सकते हैं। एमआई 12 (Mi 12) और एमआई 12 अल्ट्रा (Mi 12 Ultra) स्मार्टफोन। दोनों मॉडल में अपग्रेडेड कैमरा फीचर और बेहतर फीचर्स हो सकते हैं। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: कौन दे रहा है 79 रुपये में सबसे ज्यादा बेनेफिट्स
XiaomiUI की टेलीग्राम रिपोर्ट के मुताबिक, Mi 12 स्मार्टफोन सीरीज में 200MP का मेन कैमरा हो सकता है। यह भी कहा गया है कि Mi ब्रांड के बाद के अन्य स्मार्टफोन में भी 200MP का मेन कैमरा होगा। एमआई 12 अल्ट्रा (Mi 12 Ultra) उनमें से एक है। Mi 12 Ultra स्मार्टफोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी हो सकता है। इसमें 50MP का पेरिस्कोप 10X लेंस भी हो सकता है। 200MP का कैमरा फीचर भी हो सकता है। दूसरी ओर, Mi 12 स्मार्टफोन मॉडल में मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर हो सकता है। यह भी पढ़ें: Redmi Note 10 Pro Max पर Rs 2500 का डिस्काउंट, केवल आज उठा सकते हैं लाभ
सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि Mi 12 अल्ट्रा मॉडल का तकनीकी कोडनेम Zeus है और Mi 12 मॉडल का तकनीकी कोडनेम Cupid है। दोनों डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर होने वाला है। जो अभी तक बाजार में नहीं आया है। यह नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर की व्यापक लोकप्रियता के कारण आ सकता है। उम्मीद है कि इस प्रोसेसर को दिसंबर तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Samsung का 5G फोन हुआ Rs 5000 सस्ता, एक्स्चेंज ऑफर में पा सकते हैं Rs 34559 का डिस्काउंट
नई स्मार्टफोन सीरीज Mi 12 के इस दिसंबर में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। नई स्मार्टफोन सीरीज के चीन में लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद वैश्विक बाजार में आने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: BSNL ने यूजर्स को दिया धमाकेदार तोहफा! साल भर चलने वाले इस प्लान में मिलता है सबकुछ अनलिमिटेड
इस नए स्मार्टफोन मॉडल में LPDDR5X रैम हो सकती है। जहां 8,533 एमबीपीएस रेट तक डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले हो सकता है। 120 वॉट फास्ट चार्ज का भी फायदा मिल सकता है। बेहतर कैमरा क्वालिटी समेत कई और अपग्रेडेड फीचर भी हो सकते हैं। Mi 12 Ultra स्मार्टफोन मॉडल में डुअल डिस्प्ले फीचर हो सकता है। यह भी पढ़ें: Gaming Headphones पर आज पाएं ज़बरदस्त डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर
अभी तक इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में कुछ भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी कुछ दिनों में सीरीज की घोषणा करेगी। यह भी पढ़ें: ये हैं Reliance Jio 3 टॉप सेलिंग रिचार्ज प्लान, 168GB तक डेटा और फ्री कॉल करते हैं ऑफर
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!