दो महीने पहले लॉन्च हुआ था शाओमी का ये ताकतवर फोन लेकिन अभी तक नहीं आया सेल पर, जानें क्यूँ शाओमी कर रही है लेट
भारत में Xiaomi Mi 11 Ultra की बिक्री (Sale) नियंत्रण से परे परिस्थितियों (circumstances beyond control) के कारण फिर से डिले हो गई है
इसे लेकर Xiaomi ने एक ट्विट करके जानकारी भी दी है
आइये जानते है कि आखिर क्यूँ डिले हो रही है इस ताकतवर फोन Xiaomi Mi 11 Ultra की सेल?
Xiaomi Mi 11 Ultra को भारत में इसी साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि इसे बाजार में आये यानी दस्तक दिए लगभग दो महीने का समय हो गया है, जबकि प्रीमियम Xiaomi स्मार्टफोन के आधिकारिक लॉन्च को अब काफी समय हो गया है, फिर भी किसी के भी पास इसकी सेल की जानकारी अभी तक नहीं आई है। महीनों तक Mi 11 अल्ट्रा की सेल के मामले पर चुप रहने के बाद, Xiaomi आखिरकार अब सामने आया है, लेकिन इच्छुक उपभोक्ता कंपनी की बातों से खुश नहीं होंगे। क्योंकि शाओमी की ओर से सामने आया है कि भारत में Xiaomi Mi 11 Ultra की बिक्री (Sale) "नियंत्रण से परे परिस्थितियों" (circumstances beyond control) के कारण फिर से डिले हो गई है। इसे लेकर Xiaomi ने एक ट्विट भी किया है, जहां यह जानकारी मिल रही है।
We know that you've been waiting eagerly to know more about the sale date of Mi 11 Ultra, but before we could respond to all your queries we wanted to be certain about a few things at our end.
Here is an update on the Mi 11 Ultra. Read the letter to know more.#Mi11Ultra pic.twitter.com/flUNfK4qOo
— Mi India (@XiaomiIndia) June 2, 2021
एक आधिकारिक बयान में, Xiaomi ने कहा कि "Mi 11 अल्ट्रा के शिपमेंट में देरी" होगी। कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि प्रीमियम फोन कब तक सेल पर आ सकता है, इसके लिए देरी कब तक होगी। तो, ऐसा लगता है कि प्रतीक्षा आपके विचार से कहीं अधिक लंबी होने वाली है। यहाँ ऐसा कहा जा सकता है कि अभी आधिकारिक तौर पर सेल को लेकर कोई भी जानकारी जल्दी से तो नहीं आने वाली है।
Mi 11 Ultra क्या है इंडिया में प्राइस
Xiaomi Mi 11 Ultra मोबाइल फोन को इंडिया में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के तौर पर Rs 69,990 के प्राइस में इंडिया में ब्लैक और वाइट रंगों में पेश किया गया है। हालाँकि अभी तक इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है कि आखिर इस मोबाइल फोन को सेल के लिए कब लाया जाने वाला है। कंपनी ने तो मात्र सेल में डिले की ही जानकारी दी है, सेल कब होगी इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं आई है।
Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर कैसे हैं
इस मोबाइल फोन को यानी Xiaomi Mi 11 Ultra को इंडिया में एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है, फोन में आपको एक 6.81-इंच की WQHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसके अलावा फोन में आपको 480Hz टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। फोन की डिस्प्ले पर आपको गोरिला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। हालाँकि इसके अलावा फोन में आपको एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी मिल रही है, जो एक 1.1-इंच की स्क्रीन है। फोन में आपको यानी Xiaomi Mi 11 Ultra में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल रहा है, साथ ही फोन में Adreno 660 GPU भी मिल रहा है, फोन में एक ही सिंगल 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिल रही है।
Xiaomi Mi 11 Ultra मोबाइल फोन में कैमरा आदि के तौर पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा फोन में आपको एक 48MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है। इसके माध्यम से आपको 120x डिजिटल ज़ूम मिलती है। फोन में आपको एक 20MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, जो आपको एक होल-पंच पर नजर आने वाला है, जो आपको स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर नजर आने वाला है।
Xiaomi Mi 11 Ultra में आपको एक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी मिलती है, जो फोन में आपको 67W की वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग से लैस है, इसके अलावा फोन में आपको 10W की रिवर्स चार्जिंग भी मिल रही है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile