इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 4X का अपग्रेडेड वेरिएंट है. इस फोन को एक चाइनीज वेबसाइट TENAA पर स्पॉट किया गया है. इस वेबसाइट पर न केवल इस डिवाइस की स्पेशिफिकेशन्स बतायी गई हैं बल्कि इसकी तस्वीर भी पेश की गई है.
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले 1920 × 1080 रिजल्यूशन है. इस डिवाइस में 2GHz डेका-कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है जो स्मार्टफोन के बैक पैनल में इंबेड है. इस डिवाइस में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध है.
इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 4000mAh की पावरफुल बैटरी है. इसके अलावा इस डिवाइस में डुअल सिम स्लॉट, 4G vOLTE, ब्लूटूथ, GPS, वाई फाई और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट उपलब्ध है. यह फोन सिल्वर, व्हाइट, ब्लैक, पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.