शाओमी Mi USB फैन 5000mAh की बैटरी के साथ कनेक्ट करने पर लगातार 20 घंटे तक चलता है. वहीं, 10400mAh के पावरबैंक के साथ यह 38 घंटे और 16000mAh के साथ 62 घंटे चलता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने Mi USB फैन लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस फैन की कीमत Rs. 249 रखी है. शाओमी के इस फैन की बिक्री मंगलवार दोपहर दो बजे शुरू हो गई है.
आपको बता दें कि, इस डिवाइस को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. शाओमी Mi USB फैन को शाओमी के लाइफस्टाइल आइटम सेक्शन में बेचे जाने की संभावना है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो शाओमी Mi USB फैन 5000mAh की बैटरी के साथ कनेक्ट करने पर लगातार 20 घंटे तक चलता है. वहीं, 10400mAh के पावरबैंक के साथ यह 38 घंटे और 16000mAh के साथ 62 घंटे चलता है. यह फैन एक फ्लेक्सिबल फ्रेम के साथ आता है. इसमें एक USB पोर्ट भी दिया गया है. इस फैन को USB चार्जर, कंप्यूटर के USB पोर्ट और USB पोर्ट के जरिए पावर बैंक के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है.
गौरतलब हो कि इससे पहले, जून महीने में शाओमी ने अपनी LED लाइट को लॉन्च किया था. कंपनी ने अपनी इस लाइट की कीमत Rs. 199 रखी थी. इच्छुक खरीदार जान लें कि Rs. 500 रुपये से कम के सामान के लिए Mi.com पर Rs. 50 का शिपिंग चार्ज लगता है.