शाओमी ने अपने नया स्मार्टफ़ोन Mi 4c लॉन्च कर दिया है. शाओमी Mi 4c के दो वर्जन लॉन्च किए गए हैं, 16GB और 32GB.
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने नया स्मार्टफ़ोन Mi 4c लॉन्च कर दिया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को चीन की मार्किट में ही उतारा गया है और माना जा रहा है कि जल्दी ही यह स्मार्टफ़ोन भारत में भी उपलब्ध होगा.
शाओमी Mi 4c के दो वर्जन लॉन्च किए गए हैं, 16GB और 32GB. इसके 16GB वर्जन के साथ 2GB रैम और 32GB 3GB रैम दी गई है.
शाओमी Mi 4c में 5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, यह स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित है. यह स्मार्टफ़ोन कंपनी के नए यूजर इंटरफेस Mi UI7 से लैस है. यह यूजर इंटरफेस एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सेल के रियर और 5 मेगापिक्सेल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसके साथ ही इसमें 3080mAh की बैटरी दी गई है.
यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और ये दोनों ही 4G को सपोर्ट करते हैं. इसके साथ ही शाओमी Mi 4c में दोहरा स्टैंडबाई फीचर भी मिलेगा. शाओमी Mi 4c क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट से लैस है. स्मार्टफ़ोन में एड्रेनो 418 GPU देखने को मिलेगा जो बेहतर ग्राफिक्स का अहसास कराएगा. बेहतर प्रोसेसिंग के लिए हेक्सा-कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 3G, वाई-फाई और 4G के अलावा USB टाइप C दिया गया है. शाओमी Mi 4c सफेद और ब्लू सहित पीले रंग में भी उपलब्ध होगा.