श्याओमी इंडिया ने अपने दो नए 16000mAh और 5000mAh क्षमता वाले पॉवर बैंक्स लांच किये हैं. यह दोनों ही पॉवर बैंक्स कंपनी के मी स्टोर से 9 जून से मिलने आरम्भ हो जायेंगे. इन दोनों पॉवर बैंक्स की कीमत क्रमश: Rs. 1,399 और Rs. 699 है.
श्याओमी ने अपने कंपनी के फेसबुक पेज से भारत में अपने पॉवर बैंक्स की घोषणा की है. इसके साथ साथ कंपनिया ने यूजर्स के इन दोनों के लिए वोट भी करने को कहा है. ताकि वह अपनी पसंद का पॉवर बैंक चुन सकें, इसकी 9 जून को होने वाली पहली सेल के लिये. इसके लिए वोटिंग 2 जून को बंद हो जायेगी. इस 16000mAh क्षमता वाले पॉवर बैंक में तो फीचर हैं, पहला यूएसबी 2.0 पोर्ट और इसके साथ साथ माइक्रो-यूएसबी भी इसमें है इसके साथ ही यह आपको 5.1V/3.6A की अधिकतम आउटपुट देता है. इस पॉवर बैंक का पोर्टेबल चार्जर श्याओमी रेड्मी नोट 4G के लिए 3.5 फुल चार्जेज ऑफर करता है., इसके साथ ही आईफ़ोन 6 को यह पांच बार, और आईपैड को 2.5 बार आसानी से चार्ज करने में सक्षम है. इस पॉवर बैंक को श्याओमी ने पिछले साल नवम्बर में चीन में लॉन्च किया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसके दूसरे 5000mAh क्षमता वाले पॉवर बैंक में यूएसबी 2.0 पोर्ट के साथ साथ माइक्रो यूएसबी पोर्ट भी है. इसकी माप 125x69x9.9mm है और इसका वजन मात्र 156 ग्राम है. इसके साथ ही श्याओमी का कहना है कि यह पॉवर बैंक आपको 5.0V/2.1A की आउटपुट देने में सक्षम है इसका मतलब है कि यह श्याओमी रेड्मी नोट 4G को पूरी तरह चार्ज कर सकता है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि श्याओमी पहले ही अपना नया 10,000mAh का पॉवर बैंक लांच कर चुका है, इसके लिए कंपनी का कहना है कि यह 21.4 फीसदी पतला और 30 फीसदी से ज्यादा ऊर्जा देने वाला है यह 10400mAh क्षमता वाले पॉवर बैंक के बराबर की ऊर्जा दे सकने में सक्षम है. इसके साथ ही आपको बता दें कि श्याओमी का यह पॉवर बैंक LED नोटिफिकेशन लाइट्स के साथ आया था, इसके साथ ही इसमें माइक्रो-यूएसबी स्लॉट भी है जिसके माध्यम से आप चार्ज भी कर सकते हैं. इसके साथ साथ इसमें यूएसबी स्लॉट है 5.1V/2.1A आउटपुट के लिए, यह कंपनी की वेबसाइट द्वारा आपको सिल्वर, रेड और अन्य रंगों में आसानी से मिल जाएगा. श्याओमी ने कहा कि, “हमने हाल ही में अपने 10,000mAh क्षमता वाले पॉवर बैंक की घोषणा की, यह 21.4 फीसदी पतला और 30 फीसदी से ज्यादा ऊर्जा देने वाला है. यहाँ हम देख रहे हैनं कि हलके और पोर्टेबल पॉवर बैंक्स की डिमांड में वृद्धि हो रही है.” इसके साथ साथ आपको बतादें कि श्याओमी के अलावा वनप्लस और आसुस ने भी भारत में अपने पॉवर बैंक्स लॉन्च किये हैं. जहां वनप्लस का 10,000mAh के पॉवर बैंक की कीमत Rs. 1,399 है वहीँ आसुस जेनपॉवर 10,500mAh पॉवर बैंक की कीमत Rs. 1,499 है.
सोर्स: श्याओमी फेसबुक