शाओमी इस दिन भारत में लॉन्च करेगा अपना ये बेहद ही सस्ता स्मार्टफ़ोन

शाओमी इस दिन भारत में लॉन्च करेगा अपना ये बेहद ही सस्ता स्मार्टफ़ोन
HIGHLIGHTS

लो बजट का फोन होगा ‘देश का स्मार्टफ़ोन’

Xiaomi के वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन ने ट्विटर पर Xiaomi के आगामी डिवाइस ‘देश का स्मार्टफ़ोन’ के लॉन्च को लेकर एक बार फिर टीज़ किया है. ये एक लो कॉस्ट डिवाइस होगा, जो जियोफोन, माइक्रोमैक्स भारत और भारत 2 अल्ट्रा जैसे कम बजट को फोन से कंपीट करेगा.

कंपनी ने हाल ही में नोएडा में स्थित अपनी पहली एक्सेसरी मैनुफैक्चरिंग सुविधा की घोषणा की और देश में नए Mi Power Bank 2i  को भी इंट्रड्यूस किया. लॉन्च इवेंट के दौरान हुई बातचीत में मनु जैन ने कहा कि नया डिवाइस भारत में लोगों की जिंदगी बदल देगा, खासकर ग्रामीण भारत के लोगों की जिंदगी बदलेगी.

फोन के बारे में बताते हुए जैन ने कहा, "ऐसा कुछ है जिसे हम शुरू करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन मैं अभी और अधिक जानकारी शेयर नहीं कर सकता. यह कुछ ऐसा है जिसे हम कुछ हफ्तों बाद शेयर करने में सक्षम होंगे, हम कुछ और चीजों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जो काफी कुछ बदलने वाला है. यह अभी भी प्रॉसेस में है और कुछ हफ्तों तक प्रतीक्षा करने की जरुरत है"

हालांकि जैन के ट्वीट से पता चलता है कि ये नया स्मार्टफोन जियोफोन की तरह एक फीचर फोन नहीं बल्कि स्मार्टफोन होगा. रेडमी इंडिया के एक दूसरे ट्वीट से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन 30 नवंबर को लॉन्च होगा. हालांकि रेडमी इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं था, यानि ये वैरिफाइड अकाउंट नहीं था लेकिन ये ऑफिशियल अकाउंट है.

माइक्रोमैक्स, कार्बन और दूसरे कई हैंडसेट निर्माताओं ने प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों के साथ पार्टनरशिप में कम लागत वाली डिवाइस लॉन्च की है, जिसका लक्ष्य फीचर फोन यूजर्स को स्मार्टफोन यूजर्स में बदलना है. 

कार्बन के साथ पार्टनरशिप में एयरटेल ने Karbonn A40 Indian लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1,333 रुपए है. दोनों कंपनियों ने हाल ही में A1 Indian और A41 Power लॉन्च किया, जिनकी कीमत क्रमशः 1,799 रुपये और 1,849 रुपये है. माइक्रोमैक्स ने बीएसएनएल के साथ पार्टनरशिप कर Bharat 1 लॉन्च किया, जिसकी कीमत 2200 रुपये है. भारत 2 अल्ट्रा के लिए, माइक्रोमैक्स और वोडाफोन ने पार्टनरशिप कर डिवाइस को 2,899 रुपए के प्रभावी मूल्य पर पेश किया.

Xiaomi की भारत के ऑफ़लाइन स्मार्टफोन बाजार में अच्छी पकड़ है, और जैन ने डिजिट से कहा कि कंपनी 6 महीनों में भारत में ऑफ़लाइन स्मार्टफोन सेल करने के मामले में चौथा स्थान हासिल कर चुकी है. कंपनी की मौजूदा रणनीतियों के हिसाब से Xiaomi के नये फोन "देश का स्मार्टफ़ोन" के भी ऑफ़लाइन उपलब्ध होने की उम्मीद है. अगर डिवाइस को एक आकर्षक कीमत और अच्छे टेलीकॉम प्लान के साथ लॉन्च किया गया है, तो निश्चित ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi को बढ़त मिलेगी. 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo