शाओमी ने भारतीय बाज़ार में Q3 2016 में 2 मिलियन यूनिट्स स्मार्टफोंस से ज्यादा की सेल की
शाओमी ने 2014 से भारतीय बाज़ार में अपने कदम रखने के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी सेल का रिकॉर्ड हासिल कर लिया है.
शाओमी ने भारतीय बाज़ार में जुलाई-सितम्बर के क्वार्टर में लगभग 2 मिलियन से भी ज्यादा स्मार्टफोंस की सेल की है. और शाओमी ने 2014 से भारतीय बाज़ार में अपने कदम रखने के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी सेल का रिकॉर्ड हासिल कर लिया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
शाओमी के इंडिया हेड, मनु जैन से एक ट्वीट करके कहा है कि शाओमी की साल दर साल 150 फीसदी की ग्रोथ हुई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि शाओमी ने हाल ही अपने बजट स्मार्टफोंस को भारत में पेश किया है और ये स्मार्टफोंस हैं शाओमी रेड्मी 3S और रेड्मी 3S प्राइम, इसके अलावा आपको बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोंस की सेल से लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा योगदान दिया है.
For the 1st time we surpassed 2+ Mn sales in one quarter (Q3 this year). A whopping 150+% YoY growth, from Q3 2015 to Q3 2016! @XiaomiIndia pic.twitter.com/9FElyK90Zw
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) November 28, 2016
अगर हम शाओमी के इन बजट स्मार्टफोंस की बात करें तो शाओमी रेड्मी 3S और रेड्मी 3S प्राइम की कीमत इस प्रकार है. रेड्मी 3S कीमत Rs. 6,999 है, वहीँ रेड्मी 3S प्राइम की कीमत Rs. 8,999 है. यह दोनों फोंस डार्क ग्रे, स्लिवर और गोल्ड रंग में उपलब्ध होंगे. दोनों स्मार्टफ़ोन mi.com और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे.
रेड्मी 3S में मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है और इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है. इस फ़ोन का वजन 144 ग्राम है. इस फ़ोन में 4100mAh की बैटरी मौजूद है. यह फ़ोन ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 2GB की रैम भी मौजूद है और यह एड्रेनो 505 GPU के साथ आता है.
रेड्मी 3S में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा PDAF के साथ मौजूद है. इससे 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. फ़ोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. माइक्रो-SD कार्ड के जरिये इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह 4G LTE और VoLTE से लैस है. रेड्मी 3S प्राइम को 3GB/32GB रैम/स्टोरेज वर्ज़न में पेश किया गया है.
इसे भी देखें: Reach Allure Speed स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
इसे भी देखें: नेक्सस सैलफिश के स्पेक्स GFXBench पर आये सामने
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile